Share this
Israel Attack On Syria: हमास के खिलाफ जारी युद्ध के बीच इजराइल ने अब सीरिया पर हमला कर दिया है. गुरुवार को इजराइल ने सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर एक साथ हवाई हमले करने शुरू कर दिए है. आशंका जताई जा रही है कि इजराइल ने ईरान से आए हथियारों को नष्ट करने के लिए हमला किया है. अलेप्पो एयरपोर्ट पर इजरायल के हमले में नुकसान हुआ है लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल के सीरिया के 2 एयरपोर्ट पर हमले के बाद सीरिया की सभी विमानों को रद्द कर दिया गया है.
इसी एयरपोर्ट पर एयरबस A340 विमान ईरानी विदेश मंत्री को लेकर दमिश्क में उतरने वाले थे, इस दौरान उनके साथ ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के कुद्स फोर्स के कई कमांडर और हिजबुल्लाह के लिए कई टन एंटी-टैंक मिसाइलें भी थीं.गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच युद्द का आज छठा दिन है. इसी बीच इजराइल ने हमास पर अपने हमले तेज कर दिए है. दोनों ही देशों में तनावपूर्ण हालात बनें हुए है, इसी बीच इन हमलों के बीच इजरायल के ऊर्जा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा कि वो गाजा पट्टी को तब तक पानी और ईंधन की सप्लाई नहीं करेंगे जब तक हमास उनके बंधकों को छोड़ नहीं देता.