देश
PM Modi On Record Sale Of Khadi : खादी की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री पर पीएम मोदी ने जताया आभार, बोले- जनभावना सशक्त प्रतीक बन गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘खादी भवन’ में 1.52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री पर लोगों का आभार जताते हुए कहा कि ‘देशभर के हमारे परिवारजनों ने खादी की खरीदारी का जो नया रिकॉर्ड बनाया है, उससे पता चलता है कि यह किस प्रकार जनभावना का एक सशक्त प्रतीक बन गई है.’
जिसके परिणामस्वरूप, खादी के इतिहास में पहली बार दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘खादी भवन’ में एक दिन में रिकॉर्ड 1.52 करोड़ रूपये की बिक्री हुई है.’खादी इंडिया के इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देशभर के हमारे परिवारजनों ने खादी की खरीदारी का जो नया रिकॉर्ड बनाया है, उससे पता चलता है कि यह किस प्रकार जनभावना का एक सशक्त प्रतीक बन गई है. मुझे विश्वास है कि खादी के प्रति यह लगाव नित-नए रिकॉर्ड बनाता रहेगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत के विजन को नया बल मिलेगा.’
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न माध्यमों से कई बार, विशेषकर युवाओं से खादी खरीदने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने बार-बार खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए राष्ट्र के लिए ‘खादी, फैशन के लिए खादी और परिवर्तन के लिए खादी’ के आदर्श वाक्य के साथ खादी को अपनाने और खादी के उत्पादन और बिक्री को बढ़ाने के हर संभव प्रयास की सराहना की है.
Share this
RO.NO. 13129/116