रायपुर पश्चिम में विकास उपाध्याय ने बाइक रैली निकालकर की शुरुआत, लोगों को बताई सरकार की उपलब्धियां

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना अभियान तेज कर दिया हैं. इसी कड़ी में सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर प्रदेशभर में भरोसा यत्रा निकाली गई. रायपुर पश्चिम विधानसभा से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने एनआईटी से बाइक रैली की शुरुआत की, जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में 20 से 30 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस यात्रा का समापन खमतराई में होगा. इस दौरान कार्यकर्ता लोगों के बीच कांग्रेस की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे.

90 विधानसभा क्षेत्रों में निकली भरोसा यात्रा

कांग्रेस की भरोसा यात्रा राज्य की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही है. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और दिग्गज नेता मोटरसाइकिल रैली और भरोसा रथ के माध्यम से भूपेश सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं के पॉम्पलेट आम लोगों में वितरित करेंगे, साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियों और छत्तीसगढ़ में 15 सालों के रमन सरकार के कुशासन को भी प्रचारित किया जायेगा.