आखिर कब तक होगी प्रदेश में शराबबंदी-सुनीता

Share this

बलौदाबाजार- छ ग.कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की बात कही गई थी,जिस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है, उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी कि जिला मंत्री व पूर्व जनपद पंचायत सभापति सुनीता वर्मा ने अपने जारी बयान में कहीं,, वर्मा ने आगे कहा कि छ.ग कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी किए थे जिसमें प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने बात करते हुए शराबबंदी की बाते कही गई थी,जिसका अभी तक कोई अता-पता नहीं है, आखिर कब तक अपना वादा पूरा करेगी सरकार,आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ माह ही शेष रह गया है ऐसे में क्या निर्णय लेगी सरकार? सुनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश की महिला बहनों को शराबबंदी का वादा कर पीछे हट जाना न्याय नहीं अन्याय है,गंगाजल को हाथ मे लेकर कसम खाने वाली सरकार को अपने वादे को निश्चित रूप से पूरा किया जाना चाहिए,लेकिन सरकार की मंशा देखकर नहीं लगता कि इस पर अमल हो पायेगा,क्योंकि चुनाव में महज कुछ माह बाकी है,

Related Posts