जब दिल्ली खानें की कमी से जूझ रही थी तब केजरीवाल अपने आवास पर खर्च कर रहे थे : बीजेपी

Share this

दिल्ली : – केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि आप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए, जब दिल्ली “भोजन, सैनिटाइज़र और मास्क की कमी” से जूझ रही थी। उन्होंने कहा कि जब लोगों को COVID-19 के कारण घर से निकलने की अनुमति नहीं थी, तब सीएम के घर पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। लेखी ने कहा कि इसके नवीनीकरण में एक “घोटाला” था