
कर्नाटक:- चुनाव में बीजेपी के “डबल इंजन” पिच की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “कौन सा डबल इंजन?” उन्होंने कहा, “10 मई का चुनाव कर्नाटक इंजन को आगे बढ़ाने के लिए है, जिसे भाजपा ने पिछले चार साल में पटरी से उतार दिया था।” उन्होंने कहा कि इंजन विकास का होना चाहिए न कि “40% कमीशन इंजन गर्म हवा पर चलने वाला”
Share this
RO.NO. 13129/116