Share this
रायपुर:- प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सभी श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने-अपने स्तर पर बोरे-बासी उत्सव मनाकर इस आयोजन को सफल बनाने और श्रमिक भाईयों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि 01 मई को पूरी दुनिया में श्रमिक दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ किसानों और मेहनतकश लोगों का प्रदेश है, इसलिए हमारे लिए यह तारीख किसी त्यौहार से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों के सम्मान में पूरे प्रदेश में 1 मई श्रमिक दिवस के दिन बोरे-बासी उत्सव मनाने की शुरूआत की है। बीते वर्ष पूरे प्रदेश में 1 मई को बोरे-बासी उत्सव का जगह-जगह आयोजन हुआ। सभी वर्ग और समाज के लोगों ने इसमें अपनी सहर्ष भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उत्साह के साथ बोरे-बासी उत्सव मनाया।
श्रम मंत्री ने आगे कहा कि हम 1 मई श्रमिक दिवस को बोरे-बासी तिहार के रूप में मनाकर श्रम के साथ अपनी संस्कृति के प्रति भी सम्मान प्रकट करते हैं। इसलिए मेरी आप सभी से अपील है इस बार के बोरे-बासी तिहार में दोगुने उत्साह के साथ शामिल होकर इसे सफल बनाए। बोरे-बासी का स्वाद वैसे भी निराला है, लेकिन जब हम सब एक साथ इसका लुत्फ उठाएंगे, तो और भी आनंद आएगा। मैं भी बोरे-बासी खाकर दिन की शुरूआत करूंगा। मैं देखने के लिए उत्सुक रहूंगा कि बोरे-बासी खाने का आपका अंदाज क्या रहा, और बटकी के साथ रखी थरकुलिया में आपने कौन-कौन सी चीजें सजा रखी थी।