नारायणपुर झड़प में शामिल भाजपाई हुए रिहा

Share this

नारायणपुर :- जिले में हुए झड़प में शामिल 13 भाजपाई जेल से रिहा हो गए। आदिवासी समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वगत किया। इस दौरान भाजपाइयों ने कहा कि, आदिवासी समाज से विशेष धर्म में जाने वालों को घर वापसी की प्रयास करेंगे। 100 दिनों से अधिक समय जेल में बंद भाजपाइयों को शुक्रवार को जमानत मिली ।