Share this
भाटापारा के समीप ग्राम खम्हरिया में ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत से गई 11 लोगो की जान। हादसे में लगभग 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में लगभग 07 लोगो का उपचार बलौदाबाजार में एवं लगभग 05 लोगो का उपचार रायपुर में चल रहा है। खबरों के अनुसार सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक काम से खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घटना भाटापारा-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर हुई है। सांसद सुनील सोनी एवं भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधि, क्षेत्र एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में ग्राम खिलोरा में मौजूद रहे। वहीं सांसद सुनील सोनी एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने मृतकों के स्वजनों से मिलकर गहरा दुख जताते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की। विधायक शिवरतन शर्मा ने शोकाकुल परिवार की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि परिवार के साथ हर संभव मदद करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे..।*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक*इस दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।