ब्रम्हानंद नेताम केस पर मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान

Share this

रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को लेकर सियासत लगातार जारी है. अब इस पर मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को ब्रम्हानंद नेताम के प्रकरणों के बारे में और उनके कैरेक्टर के बारे में पहले से पता करना चाहिए था. अपने प्रत्याशियों के साथ खड़ा होना ये स्वाभाविक चीज है. लेकिन जिस तरह से नेताम के खिलाफ लगातार मामले सामने आ रहे हैं, झारखंड की पुलिस भी यहां पहुंच चुकी है, तो ऐसे में भाजपा की राष्ट्रीय इकाई को इसके बारे में विचार करना चाहिए.

मंत्री चौबे ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने अपना अपराध छिपाया है और पार्टी उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. इस मामले में चुनाव आयोग को भी इस मामल में संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना चाहिए. उन्होंने सवाल करते हुए का कि ये मामला झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवार दास के समय से दर्ज है, तब छत्तीसगढ़ के लोग झारखंड जाकर कैसे साजिश किए होंगे, इसके बारे में भी बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए.

Related Posts