अधिकारियों और नेताओं की बैठक में तय होगी उपमुख्यमंत्री का अगला चेहरा: सुनेत्रा पवार पर नजर

मुंबई। महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनकी राजनीतिक जिम्मेदारी संभालने के लिए पत्नी सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है। एनसीपी ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे अहम बैठक बुलाई है, जिसमें सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नया नेता चुना जा सकता है।
अजित पवार के देवगिरी बंगले के बाहर शनिवार सुबह से ही कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं की हलचल देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के योगदान और उनके अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया। रूपाली पटेल नामक कार्यकर्ता ने कहा, “अजित दादा ने हमेशा कार्यकर्ताओं का पिता की तरह ख्याल रखा। उनके जाने का दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अब सुनेत्रा पवार उनके विजन को आगे बढ़ाएंगी।”
सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा पवार आज शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगी। वह महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी। पार्टी के भीतर यह कदम कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच सम्मान और भरोसे का प्रतीक माना जा रहा है।
इस बीच, महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की चर्चाओं पर भी ध्यान जा रहा है। पिछले दिनों एनसीपी-एसपी ने दावा किया था कि विलय के लिए बातचीत लगभग अंतिम चरण में है। राज्य के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले तीन-चार महीनों से चल रही थी और विलय का निर्णय काफी हद तक तय हो चुका था।
पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और पार्टी नेता जयंत पाटिल ने भी यह स्पष्ट किया कि अजित पवार चाहते थे कि एनसीपी के गुट एक साथ आएं। हालांकि फिलहाल एनसीपी ने एनडीए के साथ अपनी राजनीतिक दिशा बरकरार रखते हुए सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक बुलाई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री बनना केवल अजित पवार की विरासत को आगे बढ़ाने का संकेत नहीं है, बल्कि यह महाराष्ट्र में एनसीपी के भीतर स्थिरता और नेतृत्व की दिशा में भी अहम कदम है।



