उड़ान के दौरान मिली हाईजैक की धमकी, अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया इंडिगो विमान

अहमदाबाद। कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को शुक्रवार को उस समय बीच रास्ते में अहमदाबाद उतारना पड़ा, जब विमान में बम और हाईजैक से जुड़ी संदिग्ध धमकी सामने आई। एहतियात के तौर पर पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट करने का निर्णय लिया।
विमान के अहमदाबाद पहुंचते ही सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को पूरी सतर्कता के साथ विमान से बाहर निकालकर एयरपोर्ट के सुरक्षित हिस्से में ले जाया गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी यात्री के घायल होने या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की कोई सूचना नहीं मिली।
सूत्रों के अनुसार, विमान में कुल 186 लोग सवार थे, जिनमें 180 यात्री शामिल थे। उड़ान के दौरान केबिन में एक टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा हुआ संदेश मिला, जिसमें विमान को नुकसान पहुंचाने और हाईजैकिंग जैसी बातों का जिक्र था। इस नोट के मिलते ही फ्लाइट क्रू ने तय सुरक्षा मानकों के तहत तुरंत कार्रवाई की।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहले से तैनात बम निरोधक दस्ते, सीआईएसएफ, डॉग स्क्वॉड और एयरपोर्ट सुरक्षा टीमों ने विमान की गहन तलाशी ली। इसके साथ ही यात्रियों के सामान और उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा जांच भी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत की गई। कई घंटों तक चली जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
एयरपोर्ट पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे ऑपरेशन के दौरान एयरपोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। जांच के कारण कुछ समय के लिए उड़ान संचालन में मामूली बदलाव किए गए, हालांकि एयरपोर्ट की अन्य सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहीं।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उस हाथ से लिखे गए धमकी भरे नोट की गहन जांच कर रही हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नोट विमान के अंदर कैसे पहुंचा और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



