RO.NO. 01
मनोरंजन

विराट कोहली के इंस्टाग्राम को लेकर सस्पेंस, रीएक्टिवेशन के बाद राहत की सांस

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली शुक्रवार को उस वक्त चर्चा में आ गए, जब उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक कुछ घंटों के लिए गायब नजर आया। सोशल मीडिया पर करोड़ों फैन्स वाले कोहली का प्रोफाइल सर्च में नहीं दिखने से इंटरनेट पर हलचल मच गई और कयासों का दौर शुरू हो गया।

कई यूज़र्स ने बताया कि इंस्टाग्राम पर कोहली को सर्च करने पर “User not found” का मैसेज दिखाई दे रहा था। इसके बाद फैन्स के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि कहीं कोहली ने अपना अकाउंट अस्थायी रूप से बंद तो नहीं कर दिया या फिर कोई तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है। कोहली इंस्टाग्राम पर 27 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं।

अकाउंट के अचानक गायब होने से फैन्स इतने बेचैन हो गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कुछ फैन्स ने तो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर कमेंट कर विराट को लेकर जानकारी भी मांगी।

हालांकि, कुछ घंटों बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से सक्रिय हो गया, जिससे फैन्स ने राहत की सांस ली। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोहली या उनकी मैनेजमेंट टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अकाउंट तकनीकी कारणों से अस्थायी रूप से बंद हुआ था या इसके पीछे कोई अन्य वजह थी।

मामले को और हवा तब मिली, जब उसी दिन कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी सर्च में नजर आना बंद हो गया। उनके प्रोफाइल पर भी “Profile isn’t available” लिखा दिखाई दिया, जिससे अटकलें और तेज हो गईं।

गौर करने वाली बात यह रही कि इंस्टाग्राम से गायब रहने के दौरान विराट कोहली अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय बने रहे। उनका X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट सामान्य रूप से चल रहा था, जिसने फैन्स की जिज्ञासा और बढ़ा दी।

क्रिकेट की बात करें तो 37 वर्षीय कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह लंदन लौटे हैं। आने वाले समय में वह IPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से मैदान में उतरते नजर आएंगे, जहां टीम खिताब बचाने की कोशिश करेगी।

चार महीने के ब्रेक के बाद अक्टूबर में वापसी करने वाले विराट कोहली ने हालिया वनडे मुकाबलों में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की है। नौ मैचों में 616 रन, जिसमें तीन शतक शामिल हैं, उनके शानदार फॉर्म की गवाही देते हैं। इसी प्रदर्शन के दम पर वह कुछ समय के लिए ICC वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 भी बने थे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button