छत्तीसगढ़
नदी में रेत के नीचे दबा मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में सनसनी

बलरामपुर। बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटान पारा के सेंदुर नदी में रेत के नीचे दबा एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव रेत के नीचे दबा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र में भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, वहीं अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।





