RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

बीजापुर में सूखे नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर: जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीजापुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। तीन अलग-अलग पुलिस टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर दो नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार के दिशा-निर्देशन में दिनांक 27 जनवरी 2026 को अंजाम दी गई।

एक साथ तीन स्थानों पर छापेमारी
कोतवाली पुलिस की तीन टीमों ने एक ही समय पर बीजापुर नगर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान —

  • विजय नगर, बीजापुर से आरोपी पापैया गोनेट (पिता कांता उर्फ कन्ना गोनेट, उम्र 47 वर्ष) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
  • अटल आवास, बीजापुर से आरोपी सहजान खान (पिता फिरदौस खान, उम्र 30 वर्ष) के पास से नशीली टैबलेट्स (पिल्स) जब्त की गईं।

बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस का सख्त संदेश
बीजापुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले को नशा-मुक्त बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाइयाँ लगातार और सख्ती से जारी रहेंगी।

जनता से सहयोग की अपील
बीजापुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त या सेवन की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस को दें। पुलिस ने नशा-मुक्त बीजापुर के अभियान में जनसहयोग को बेहद अहम बताया है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button