RO.NO. 01
देश

पाकिस्तान का विरोध दर्ज कराने का तरीका: T20 वर्ल्ड कप में काली पट्टी पहनेंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान की स्थिति अब भी साफ नहीं हो पाई है। जहां एक ओर पाकिस्तान की भागीदारी पर असमंजस बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी बांग्लादेश के समर्थन में आईसीसी को एक और सख्त पत्र भेजने वाला है, जिसमें वह अपने विरोध का नया तरीका भी साझा करेगा।

काली पट्टी पहनकर जताई जाएगी नाराजगी
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी आईसीसी को यह सूचित करने की योजना बना रहा है कि अगर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेती है, तो उसके खिलाड़ी बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के फैसले के विरोध में मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतर सकते हैं। इसे पीसीबी की ओर से एक प्रतीकात्मक लेकिन वैश्विक मंच पर दिया गया कड़ा संदेश माना जा रहा है।

आईसीसी के फैसले से PCB बेहद नाखुश
पीसीबी का मानना है कि बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर करना जल्दबाज़ी भरा और अनुचित फैसला है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आईसीसी को भेजे जाने वाले पत्र में इस फैसले को लेकर गहरी निराशा जताई जाएगी और यह भी साफ किया जाएगा कि पाकिस्तान इसे स्वीकार करने के मूड में नहीं है।

सोमवार को साफ होगी पाकिस्तान की स्थिति
पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय सोमवार को आने की संभावना है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात कर चुके हैं। इस बैठक के बाद नकवी ने संकेत दिए थे कि बातचीत सकारात्मक रही है और जल्द ही वर्ल्ड कप को लेकर अंतिम फैसला सार्वजनिक किया जाएगा। अब चूंकि शुक्रवार निकल चुका है, इसलिए सबकी निगाहें सोमवार पर टिकी हैं।

स्कॉटलैंड की एंट्री से भड़का PCB
इस पूरे विवाद की जड़ आईसीसी का वह फैसला है, जिसमें बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया गया। बांग्लादेश ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था, जिसे आईसीसी ने एक स्वतंत्र जांच के बाद खारिज कर दिया। तय समय सीमा के भीतर बांग्लादेश के रुख में बदलाव न आने पर आईसीसी ने उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जिससे पाकिस्तान नाराज़ हो गया।

पहले भी कर चुका है पाकिस्तान समर्थन
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने बांग्लादेश के पक्ष में आवाज उठाई हो। इससे पहले पीसीबी ने आईसीसी को ईमेल भेजकर मांग की थी कि बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर कराए जाएं। पाकिस्तान ने यहां तक कहा था कि वह बांग्लादेश के मुकाबलों की मेजबानी करने को भी तैयार है, लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

IPL से जुड़ा बताया जा रहा है विवाद का सिरा
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत आईपीएल से जुड़े एक फैसले से जोड़ी जा रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेलने को लेकर आपत्ति जताई। हालांकि, आईसीसी द्वारा कराए गए सुरक्षा सर्वे में इन आशंकाओं को बेबुनियाद बताया गया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार को पाकिस्तान क्या फैसला लेता है और क्या यह विवाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 की राजनीति को और गर्म करेगा।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button