RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

बस्तर विकासखंड में 5.84 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन, वन मंत्री केदार कश्यप ने दी सौगात

रायपुर | वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, जीर्णोद्धार और संवर्धन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी कड़ी में आज उन्होंने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बस्तर विकासखंड में कुल 5 करोड़ 84 लाख 76 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

मंत्री कश्यप ने फरसागुड़ा, सोरगांव, चेराकुर और छोटेअलनार में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर ग्रामीणों को विकास योजनाओं की सौगात दी। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

चेराकुर क्लस्टर को सबसे अधिक स्वीकृति

मंत्री कश्यप ने बताया कि चेराकुर क्लस्टर के लिए सर्वाधिक 4 करोड़ 85 लाख 98 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 4 करोड़ 64 लाख 98 हजार रुपये की लागत से बनने वाली चेराकुर–कोलेबेडा सड़क प्रमुख है। यह सड़क क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ ग्रामीणों के आवागमन को आसान बनाएगी। इसके साथ ही जल निकासी और यातायात सुधार के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिया निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया।

सोरगांव और छोटेअलनार में सामुदायिक-सांस्कृतिक कार्य

सोरगांव क्लस्टर में 30 लाख 38 हजार रुपये की लागत से केशरपाल में सांस्कृतिक भवन, नयागुड़ापारा में सांस्कृतिक मंच, कुच्चीगुड़ा में सामुदायिक भवन और बनियागांव में हाई मास्क लाइट स्थापना के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
वहीं छोटेअलनार में 50 लाख 50 हजार रुपये की लागत से धवड़ागुड़ा, मांझीपारा और टेमरुगुड़ा में सामुदायिक भवनों का निर्माण प्रारंभ किया गया। ग्राम पंचायत छोटेअलनार की पेयजल समस्या के समाधान के लिए पानी टैंकर का वितरण भी किया गया। इसके अलावा देवड़ा और तारागांव में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन हुआ।

फरसागुड़ा से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत फरसागुड़ा से हुई, जहां 17 लाख 90 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र में अहाता निर्माण, शिवगुड़ी तालाब के पास मंडली भवन तथा भानपुरी में माता मंदिर के पास पुलिया निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया।

संस्कृति और विकास दोनों पर जोर

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सुदूर वनांचल क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और आदिवासी संस्कृति का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 4.80 किलोमीटर लंबी चेराकुर–कोलेबेडा सड़क क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही सांस्कृतिक और सामुदायिक भवन सामाजिक समरसता को मजबूत करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री कश्यप ने आश्वासन दिया कि स्वीकृत सभी विकास कार्य तय समय-सीमा में पूरे किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र लाभ मिल सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button