महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया ध्वजारोहण

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद मंत्री राजवाड़े ने पुलिस परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।
समारोह के दौरान महिला बाल विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और उपस्थित नागरिकों को शासन की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी। शांति और सद्भावना का प्रतीक देते हुए उन्होंने कपोत उड़ाकर शांति का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य और गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।



