छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज कांसाबेल और बिलासपुर में, जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर, 25 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार को जशपुर जिले के कांसाबेल और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। उनका दिन विभिन्न कार्यक्रमों और जनता संवाद से भरा रहेगा।
मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे अपने निज निवास ग्राम-बगिया से रवाना होंगे और हेलीकॉप्टर के माध्यम से कांसाबेल पहुंचेंगे। यहां वे सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मुख्यमंत्री कांसाबेल स्थित भाजपा कार्यालय में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर में रायपुर लौटकर मुख्यमंत्री निवास में निर्धारित समय व्यतीत करेंगे।
शाम को मुख्यमंत्री 6 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बिलासपुर में वे पं. देवकी नंदन दीक्षित सभागार में आयोजित “सार्थक संवाद 2026” में 7:50 से 8:35 बजे तक भाग लेंगे। तत्पश्चात रिव्हर व्यू, बिलासपुर में ‘वंदेभारत कार्यक्रम’ में सहभागिता करेंगे।
रात्रि विश्राम बिलासपुर के न्यू सर्किट हाउस में होगा। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनज़र प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर विशेष तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।



