RO.NO. 01
Business

निवेश का मौका: सेबी ने दी मंजूरी, दो कंपनियों के IPO में फार्मा कंपनी शामिल

प्राइमरी मार्केट में निवेशकों के लिए एक बार फिर नए मौके खुलने वाले हैं। Sai Parenteral Limited और Hella Infra Market को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से आईपीओ लाने की अनुमति मिल गई है। दोनों कंपनियों ने पहले ही सेबी के समक्ष आवेदन किया था, जिस पर अब मंजूरी मिल चुकी है।

Sai Parenteral के आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल

तेलंगाना स्थित फार्मा कंपनी Sai Parenteral Limited ने 30 सितंबर 2025 को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। प्रस्तावित आईपीओ के तहत कंपनी करीब 285 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाएगी, जबकि 35 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे।

इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी के कई मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे। इनमें विकास इंडिया EIF-I, तिलोकचंद पूनमचंद ओस्तवाल, देवेंद्र चावला, भंवरलाल चंडक, श्रीलेखा, पद्मा, विजय गोंडी और Idea & Journey Private Limited शामिल हैं।

Hella Infra Market ने गोपनीय मार्ग से किया आवेदन

दूसरी ओर, Hella Infra Market ने सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल रूट के माध्यम से आईपीओ के लिए आवेदन किया है। इसी कारण कंपनी से जुड़ी वित्तीय और इश्यू साइज से संबंधित जानकारियां फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई हैं।

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कहां होगा

Sai Parenteral Limited ने आईपीओ से मिलने वाली राशि के उपयोग की भी जानकारी दी है। कंपनी:

  • 100 करोड़ रुपये मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने और नई सुविधाएं विकसित करने में
  • 18 करोड़ रुपये रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर
  • 20 करोड़ रुपये मौजूदा देनदारियों के भुगतान में
  • 30 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए
  • 36 करोड़ रुपये अपनी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश के लिए इस्तेमाल करेगी

क्या काम करती है Sai Parenteral Limited

Sai Parenteral Limited एक प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग सेवाओं पर केंद्रित है। कंपनी ब्रांडेड जेनेरिक फॉर्मुलेशंस के साथ-साथ Contract Development and Manufacturing Organization (CDMO) सेवाएं भी प्रदान करती है।

कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में एंटीबायोटिक्स, एंटी-डायबिटिक दवाएं, विटामिन, मिनरल्स और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स शामिल हैं, जिन्हें टैबलेट और कैप्सूल के रूप में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्लाई किया जाता है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button