Bank Job 2026: सेंट्रल बैंक में विभिन्न पदों के लिए आवेदन का सुनहरा अवसर

सरकारी बैंक में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने वर्ष 2026 के लिए फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 350 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती के अंतर्गत दो अलग-अलग कैटेगरी में नियुक्तियां की जाएंगी—
- मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) : 300 पद
- फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल-III) : 50 पद
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल-III) पद के लिए उम्मीदवार के पास AICTE या UGC से मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल-टाइम ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
CFA, CA या MBA डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। इसके साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (IIBF) से फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशंस में सर्टिफिकेट और न्यूनतम 5 वर्षों का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) पद के लिए उम्मीदवार के पास AICTE या UGC से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA, PGDBM या बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ कम से कम 2 साल का अनुभव जरूरी है।
आयु सीमा
- मार्केटिंग ऑफिसर के लिए आयु सीमा: 22 से 30 वर्ष
- फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के लिए आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष
(सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी)
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 850 रुपये
- एससी / एसटी / PwBD (दिव्यांगजन): 175 रुपये
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट
centralbankofindia.co.in (या recruitment सेक्शन) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



