
भाटापारा। ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार सुबह डीएससी कोल कीलन में हुए अचानक ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म पर सफाई कार्य कर रहे 6 श्रमिकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में कुछ अन्य कर्मचारी झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्लांट परिसर में अफरा-तफरी, प्रशासन अलर्ट





