नया रायपुर में 23 से 25 जनवरी तक होगा रायपुर साहित्य उत्सव, 118 साहित्यकार लेंगे भाग

नया रायपुर : नया रायपुर में आयोजित होने जा रहे रायपुर साहित्य उत्सव को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने उत्सव की विस्तृत जानकारी दी। शशांक शर्मा ने बताया कि रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन 23 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में देशभर के नामचीन साहित्यकार, लेखक, कवि, कलाकार, विचारक और पत्रकार शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान कुल 42 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें साहित्य, कला, समाज और समसामयिक विषयों पर गहन विचार-विमर्श होगा। इस आयोजन में कुल 118 साहित्यकार और कलाकार भाग लेंगे, जिनमें 58 साहित्यकार एवं कलाकार प्रदेश के बाहर से और 60 छत्तीसगढ़ से होंगे। देश के साथ-साथ प्रदेश के वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकार अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों से उत्सव को समृद्ध करेंगे।
शशांक शर्मा के अनुसार, उत्सव के पहले दिन आयोजित उद्घाटन सत्र में राज्यसभा सांसद हरिवंश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे।
शशांक शर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद
“रायपुर साहित्य उत्सव का उद्देश्य साहित्य, कला और विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस मंच के माध्यम से देश और प्रदेश के साहित्यकारों के विचारों का आदान-प्रदान होगा और युवा पीढ़ी को साहित्य से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।”
रायपुर साहित्य उत्सव को लेकर साहित्य प्रेमियों और सांस्कृतिक जगत में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूती देने का काम करेगा।





