छत्तीसगढ़
अवैध धान परिवहन मामले में पटवारी कमलेश जगत निलंबित, प्रशासन सख्त

बलरामपुर। अवैध धान भंडारण और परिवहन से संबंधित शिकायत के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए पटवारी कमलेश जगत को निलंबित कर दिया। शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची थी, जिसके बाद पटवारी से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कदम उठाया गया।
एसडीएम वाड्रफनगर ने इस कार्रवाई को अमल में लाते हुए अवैध धान परिवहन और वसूली की घटनाओं पर प्रशासन की शून्य सहनशीलता का संदेश दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि धान के अवैध भंडारण और परिवहन के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।




