ईरान के फैसले से इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित, कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: ईरान में बढ़ते तनाव और अस्थिर सुरक्षा हालात का सीधा असर अब वैश्विक हवाई यातायात पर पड़ने लगा है। एहतियातन कदम उठाते हुए ईरान ने अपने पूरे हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इस फैसले के बाद भारत सहित कई देशों की एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जरूरी सूचना (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी की है।
हवाई क्षेत्र बंद होने से यूरोप, अमेरिका और मध्य-पूर्व की ओर जाने वाली कई उड़ानों के मार्ग बदल दिए गए हैं। एयरलाइंस अब ईरानी एयरस्पेस से बचते हुए लंबे वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे उड़ानों की अवधि बढ़ गई है। कई मामलों में उड़ानों के लेट होने की स्थिति बन रही है, वहीं कुछ सेवाओं को मजबूरी में रद्द भी किया गया है।
एयर इंडिया का बयान
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एयरलाइन के अनुसार, ईरान के ऊपर से गुजरने वाली सभी उड़ानों को फिलहाल अन्य सुरक्षित रास्तों से संचालित किया जा रहा है। इस वजह से शेड्यूल प्रभावित हो सकता है और यात्रियों को अतिरिक्त समय लग सकता है।
एयर इंडिया ने यह भी जानकारी दी कि कुछ रूट ऐसे हैं, जहां वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध न होने के कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का ताजा स्टेटस जरूर जांच लें।
यात्रियों के लिए सलाह
एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर अपडेट प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।



