RO.NO. 01
खेल

India vs New Zealand 2nd ODI Result: मिशेल के शतक से भारत को झटका, कीवी टीम ने सीरीज में की बराबरी

Ro no 03

India vs New Zealand 2nd ODI Result: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले ने दर्शकों को आखिरी ओवर तक बांधे रखा। भारतीय कप्तान केएल राहुल की शानदार नाबाद शतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।

भारत की शुरुआत अच्छी, लेकिन मध्यक्रम रहा नाकाम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 284 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी। गिल ने अर्धशतक जमाया, लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी दबाव में आ गई। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत कई बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 118/4 तक सिमट गया।

कप्तान राहुल ने संभाली पारी, जडेजा से मिला साथ

मुश्किल हालात में कप्तान केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और एक छोर थामे रखा। उन्होंने 92 गेंदों में नाबाद 112 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। राहुल ने 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का आठवां शतक रहा। रवींद्र जडेजा के साथ उनकी उपयोगी साझेदारी ने भारत को 280 के पार पहुंचाया।

मिशेल-यंग की साझेदारी ने बदला मैच का रुख

285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद विल यंग और डेरिल मिशेल ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की अहम साझेदारी की। विल यंग ने 98 गेंदों में 87 रन बनाए, जबकि डेरिल मिशेल ने 117 गेंदों में नाबाद 131 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

भारत के खिलाफ फिर चमके मिशेल

डेरिल मिशेल का यह वनडे करियर का आठवां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक रहा। भारत के विरुद्ध पिछले चार वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने प्रयास जरूर किए, लेकिन मिशेल-यंग की जोड़ी को तोड़ने में नाकाम रहे। शानदार बल्लेबाजी के लिए डेरिल मिशेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने जीत के बाद कहा कि भारतीय परिस्थितियों में जीत दर्ज करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है।

सीरीज बराबर, निर्णायक मुकाबले का इंतजार

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2017 के बाद भारत में अपनी पहली वनडे जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैंस को एक और रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button