RO.NO. 01
खेल

भारत–श्रीलंका में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले विवाद, अमेरिकी टीम के 4 खिलाड़ियों पर संकट

Ro no 03

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आ गया है। इस बार मामला अमेरिका की क्रिकेट टीम से जुड़ा है, जहां उसके चार अहम खिलाड़ियों की भारत में एंट्री पर संकट खड़ा हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक, वर्ल्ड कप खेलने भारत आने वाली यूएसए टीम के चार खिलाड़ियों का वीजा आवेदन खारिज कर दिया गया है, जिससे उनके टूर्नामेंट में खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। इस घटनाक्रम ने न सिर्फ अमेरिकी टीम को झटका दिया है, बल्कि क्रिकेट जगत में भी हलचल मचा दी है।

तेज गेंदबाज अली खान ने खोला राज

इस पूरे मामले का खुलासा सबसे पहले अमेरिका के स्टार तेज गेंदबाज अली खान ने किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें भारत आने का वीजा नहीं मिल पाया है। इसके बाद प्रसिद्ध क्रिकेट पत्रकार पीटर डेला पेन्या ने जानकारी दी कि अली खान के अलावा तीन अन्य खिलाड़ी भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं।

इन खिलाड़ियों में शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल शामिल हैं। चारों खिलाड़ी अमेरिका की मौजूदा टीम का अहम हिस्सा माने जाते हैं और वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम हो सकती थी।

पाकिस्तानी मूल बना रोड़ा?

सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि पूरी अमेरिकी टीम में सिर्फ इन्हीं चार खिलाड़ियों के वीजा क्यों रोके गए। बताया जा रहा है कि इन चारों का जन्म पाकिस्तान में हुआ है और इनका पारिवारिक व व्यक्तिगत बैकग्राउंड वहीं से जुड़ा रहा है।

अली खान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से ताल्लुक रखते हैं, जबकि शायन जहांगीर कराची के निवासी हैं और वे पाकिस्तान की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल

इस सूची में शामिल एहसान आदिल का नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। अमेरिका के लिए खेलने से पहले वे पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने 3 टेस्ट व 5 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों और पुराने रिकॉर्ड के चलते उनका वीजा अटक गया है।

फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो भारत सरकार, न ही अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले इस घटनाक्रम ने खेल और कूटनीति, दोनों ही स्तर पर चर्चाओं को तेज कर दिया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन खिलाड़ियों को विशेष अनुमति मिलती है या फिर अमेरिकी टीम को बिना अपने प्रमुख सितारों के ही वर्ल्ड कप में उतरना पड़ेगा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button