अब ऐसे होगी ट्रेन टिकट बुकिंग: IRCTC ने लागू किए 3 नए नियम, पुराने तरीके से बुकिंग करने वालों को लग सकता है झटका

Railways Ticket Booking New Rule: रेल यात्रियों के लिए आज से एक अहम बदलाव लागू हो गया है। भारतीय रेलवे ने 12 जनवरी 2026 से IRCTC के ऑनलाइन टिकट बुकिंग नियमों में संशोधन कर दिया है, जिसका सीधा लाभ आम यात्रियों को मिलने वाला है। यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है, जो ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और अक्सर कन्फर्म सीट न मिलने की समस्या से जूझते हैं।
अब सिर्फ आधार-प्रमाणित यूजर्स ही कर पाएंगे बुकिंग
रेलवे के नए नियमों के तहत एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन जनरल रिजर्व टिकट केवल आधार से सत्यापित (Aadhaar Authenticated) IRCTC यूजर्स ही बुक कर सकेंगे। रेलवे का कहना है कि इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी और असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी।
टिकट बुकिंग का समय बढ़ाया गया
पहले आधार-प्रमाणित यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए सीमित समय मिलता था, लेकिन अब यह सुविधा बढ़ाकर रात 12 बजे तक कर दी गई है। यानी अब यात्री पूरे दिन टिकट बुकिंग का लाभ उठा सकेंगे, जिससे जल्दबाजी और तकनीकी परेशानियों से राहत मिलेगी।
सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा नियम
रेलवे ने साफ किया है कि यह बदलाव केवल IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए की जाने वाली ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होगा। कंप्यूटरीकृत PRS काउंटरों से टिकट लेने की प्रक्रिया में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा?
नए नियमों से टिकटिंग सिस्टम में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे—
- वास्तविक यात्रियों तक आरक्षण सुविधा आसानी से पहुंचेगी
- दलालों और कालाबाजारी करने वालों पर लगाम लगेगी
- ई-टिकटिंग सिस्टम पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा
- फर्जी आईडी से टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी
- संदिग्ध गतिविधियों की पहचान आसान होगी
रेलवे का उद्देश्य
रेलवे का मकसद है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग को सुरक्षित, पारदर्शी और यात्रियों के अनुकूल बनाया जाए, ताकि जरूरतमंद यात्रियों को समय पर कन्फर्म टिकट मिल सके।



