बलरामपुर में भालू का हमला, जंगल गए ग्रामीण की हालत गंभीर

बलरामपुर : बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जंगल में लकड़ी लेने गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना जावर ग्राम पंचायत से लगे मगरहरा गांव के पास स्थित जंगल क्षेत्र की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण जंगल में लकड़ी बीनने गया था, तभी मादा भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह ग्रामीण को बचाया और तत्काल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल ग्रामीण को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को जंगल क्षेत्र में सतर्क रहने की अपील की गई है।
वन विभाग द्वारा भालू की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



