वन विभाग ने अतिक्रमण करने वाले 43 लोगों को जारी किया नोटिस

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के पण्डरी गांव में सड़क किनारे वन विभाग की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर 43 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।3
वन विभाग ने नोटिस में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संबंधित लोग तीन दिन के भीतर अपने कब्जे से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें। यदि तय समय सीमा में दस्तावेज पेश नहीं किए गए, तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद और हंगामा हुआ था। इसी कारण इस बार वन विभाग पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहा है।
वन अधिकारियों का कहना है कि शासकीय वन भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मामला फिलहाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।



