ओडिशा में 9-सीटर विमान हादसे का शिकार, समय पर रेस्क्यू से सभी की बची जान

नई दिल्ली :ओडिशा में भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा एक छोटा यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में सवार सभी 7 लोग—6 यात्री और एक पायलट—इस दुर्घटना में घायल हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की भी जान नहीं गई। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह इंडिया वन एयर की 9-सीटर फ्लाइट थी, जो राउरकेला एयरपोर्ट की ओर बढ़ रही थी। विमान एयरपोर्ट से करीब 10 से 15 किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रेस्क्यू टीम ने विमान में फंसे सभी यात्रियों और पायलट को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन की तत्परता और राहत दल की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा नुकसान होने से बच गया।
फिलहाल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों ने जांच शुरू कर दी है। भुवनेश्वर से पर्यटन विभाग की एक विशेष टीम भी मौके पर पहुंचकर हालात का निरीक्षण करेगी। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के कारणों को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।
घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। इलाके में सुरक्षा और राहत के सभी जरूरी इंतज़ाम किए गए हैं। इस हादसे में सभी लोगों का जीवित बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है।



