सूचना अधिकार व्यवस्था को नई दिशा, अमिताभ जैन को मिली मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सूचना आयोग को सक्रिय और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरते हुए शासन ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की है। पूर्व मुख्य सचिव एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।
इसके साथ ही सचिव स्तर से सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शिरीषचंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से सूचना आयोग में लंबे समय से चली आ रही रिक्तता समाप्त हो गई है।
शासन की ओर से शुक्रवार देर रात जारी आदेश के अनुसार, तीनों पदाधिकारी अपने-अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी माने जाएंगे। उनकी सेवा अवधि, वेतन और अन्य सुविधाएं सूचना आयोग से संबंधित नियमों के अनुरूप होंगी।
बड़ी संख्या में आए थे आवेदन
राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया में व्यापक रुचि देखने को मिली थी। कुल 72 अभ्यर्थियों द्वारा 79 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें कुछ उम्मीदवारों ने एहतियातन एक से अधिक आवेदन जमा किए थे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मार्च माह में विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके बाद चयन प्रक्रिया आगे बढ़ी।
आवेदकों की सूची में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, अनुभवी प्रशासनिक अफसर और वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे, जिससे चयन प्रक्रिया को लेकर प्रतिस्पर्धा भी काफी रही।
न्यायिक निर्णय के बाद मिला रास्ता साफ
पूर्व में नियुक्ति प्रक्रिया अनुभव संबंधी मानकों को लेकर कानूनी विवाद में फंसी हुई थी। हालांकि, नवंबर माह में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा याचिकाएं खारिज किए जाने के बाद शासन को नियुक्तियों में आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया।
आरटीआई व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
इन नियुक्तियों को सूचना का अधिकार प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि नए पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद सूचना आयोग में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।



