छत्तीसगढ़
ठंड से बचने के लिए वृद्ध महिला सेंक रही थी अलवा जलने से हुईं मौत

बलरामपुर: जिले के लाउ गांव में देर रात ठंड से बचने के लिए अलवा सेंक रही एक वृद्ध महिला की आग में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिवार को देर से हुई।
बताया जा रहा है कि रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी और महिला अलवे के पास बैठकर गर्मी ले रही थी। झपकी आने के कारण वह आग में गिर गई। घर में पति और अन्य परिवारजन सो रहे थे, जिससे किसी को समय पर घटना का पता नहीं चला।
जब पूरे घर में धुआँ फैलने और जलने की गंध महसूस हुई, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।



