छत्तीसगढ़
धर्मनगर दामाखेड़ा में प्रस्तावित विशाल मेले के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

दामाखेड़ा (भाटापारा): धर्मनगर दामाखेड़ा में आगामी 23 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होने वाले विशाल मेले के लिए आज शुक्रवार शाम एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में पंथ मुनि प्रकाश नाम साहब ने मेले के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। सुरक्षा और अन्य आवश्यक पहलुओं पर भी गहन चर्चा हुई। बैठक में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति एवं अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने भी बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की। मेले के दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


