आदिम जाति विकास मंत्री नेताम ने किया ‘जोश’ का शुभारंभ

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने संस्थागत स्वच्छता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। मनेन्द्रगढ़–भरतपुर–चिरमिरी जिले के विकासखंड खड़गवां से प्रदेशभर में जर्नी ऑफ सेनिटेशन हाइजिन (JOSh) अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम तथा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे।
‘जोश’ पहल के माध्यम से प्रदेश के स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अन्य संस्थागत और सामुदायिक शौचालयों की नियमित, वैज्ञानिक और सुरक्षित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को ‘स्वच्छता प्रहरी’ के रूप में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि स्वच्छता केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का भी प्रभावी माध्यम है। ‘जोश’ अभियान से युवा स्वच्छता प्रहरी बनकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में तैयार इस योजना के तहत प्रारंभिक चरण में प्रत्येक जनपद में एक स्वच्छता प्रहरी की नियुक्ति की गई है, जिसे योजना की सफलता के आधार पर पूरे जिले में विस्तारित किया जाएगा।
योजना के तहत स्वच्छता प्रहरी निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे और आधुनिक उपकरणों की सहायता से शौचालयों की पाक्षिक व मासिक सफाई सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान चयनित स्वच्छता प्रहरियों को आधुनिक सफाई उपकरणों से युक्त स्वच्छता किट एवं सुरक्षा सामग्री भी प्रदान की गई।
संस्था प्रभारी के अनुरोध पर सफाई कार्य पूर्ण होने के बाद प्रति यूनिट 200 रुपये स्वच्छता शुल्क का भुगतान किया जाएगा, जिससे युवाओं को अतिरिक्त आय का साधन भी मिलेगा। इस प्रकार ‘जोश’ अभियान स्वच्छता के साथ-साथ रोजगार और सामाजिक जागरूकता को भी नई दिशा देगा।



