मुख्यमंत्री ने जनदर्शन में तत्काल राशन कार्ड बनाने के दिए निर्देश, मिलेगा शासकीय योजनाओं का लाभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर रायपुर के तात्यापारा वार्ड के 60 वर्षीय अविवाहित श्रमिक हनुमंत राव पहुंचे। श्री राव ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है, जिसकी वजह से वे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने श्री राव की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को तत्काल उनका राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। श्री राव ने बताया कि उनके माता-पिता के राशन कार्ड में उनका नाम जुड़ा था और तब उन्हें सभी लाभ मिलते थे, लेकिन माता-पिता के निधन के बाद वे अकेले रह गए और राशन कार्ड नहीं होने के कारण योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन का उद्देश्य हर नागरिक को योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और हनुमंत राव को जल्द ही राशन कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं को तुरंत सुनना और समाधान करना शासन की प्राथमिकता है।



