प्रभास की नई फिल्म ‘The Raja Saab’ पर मेकर्स का बड़ा दावा, पहले दिन भारी कमाई की संभावना

The Raja Saab Box Office Update : भारत के सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म ‘The Raja Saab’ शुक्रवार, 9 जनवरी को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रीमियर शो गुरुवार रात से शुरू हो चुके हैं और दर्शकों में पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद जगी हुई है।
पहले दिन 100 करोड़ का दावा:
फिल्म के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने दावा किया है कि ‘The Raja Saab’ अपने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के आखिरी 40 मिनट दर्शकों के लिए एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव प्रदान करेंगे, जो फिल्म की चर्चा को और तेज कर सकता है।
सिंगल रिलीज़ का फायदा:
तेलुगु में अन्य बड़ी फिल्मों ‘जना नायकन’ और ‘परसक्ति’ के पोस्टपोन होने के कारण ‘The Raja Saab’ को लगभग सिंगल रिलीज़ का फायदा मिल रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यही कारण है कि फिल्म की ओपनिंग बहुत पॉजिटिव रहने वाली है।
एडवांस बुकिंग का धमाल:
फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताकत दिखा दी है। नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग के जरिए यह लगभग 10 लाख डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) कमा चुकी है, जो ओवरसीज ओपनिंग के लिए मजबूत संकेत है।
स्टार कास्ट और क्रिएटिव टीम:
फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त, बोमन ईरानी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है। इसे संक्रांति 2026 की सबसे बड़ी रिलीज़ों में से एक माना जा रहा है।
नए रिकॉर्ड बनने की संभावना:
फिल्म की पैन-इंडिया अपील, एडवांस बुकिंग और प्रभास की स्टार पावर को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ‘The Raja Saab’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती है। अब सभी की निगाहें फिल्म के पहले दिन के फाइनल कलेक्शन पर टिकी हैं।



