RO.NO. 01
देश

UPI में बड़ा बदलाव: Paytm, Google Pay और PhonePe इस्तेमाल करने वालों को बरतनी होगी सावधानी

Ro no 03

नई दिल्ली। देश में ऑनलाइन लेनदेन की रीढ़ बन चुके यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब UPI यूजर्स को अपनी प्रोफाइल और मोबाइल नंबर को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि लापरवाही की स्थिति में अकाउंट पर रोक लग सकती है।

नए प्रावधानों के तहत UPI अकाउंट का किसी सक्रिय मोबाइल नंबर से जुड़ा होना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि बैंक रिकॉर्ड में दर्ज मोबाइल नंबर लंबे समय से बंद है, इस्तेमाल में नहीं है या अपडेट नहीं किया गया है, तो ऐसे अकाउंट को संभावित जोखिम मानते हुए अस्थायी या स्थायी रूप से निष्क्रिय किया जा सकता है।

दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों और बैंकों को यह आशंका सामने आई थी कि बंद हो चुके मोबाइल नंबर दोबारा किसी और व्यक्ति को जारी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पुराने UPI अकाउंट का दुरुपयोग होने का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह सख्त कदम उठाया गया है, ताकि डिजिटल धोखाधड़ी और अनधिकृत लेनदेन पर अंकुश लगाया जा सके।

यह नियम सभी प्रमुख UPI ऐप्स—जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm—पर समान रूप से लागू होगा। अगर यूजर ने जरूरी जानकारी अपडेट नहीं रखी, तो लेनदेन फेल होने, अकाउंट सस्पेंड होने या डिजिटल भुगतान सेवाएं बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं।

कैसे रखें अपना UPI अकाउंट सुरक्षित
विशेषज्ञों के अनुसार, यूजर्स को चाहिए कि बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को हमेशा चालू रखें, नंबर बदलने की स्थिति में तुरंत बैंक और UPI ऐप में अपडेट करें, समय-समय पर UPI का उपयोग करते रहें और अपनी KYC प्रक्रिया पूरी रखें। इन सावधानियों से न सिर्फ अकाउंट सुरक्षित रहेगा, बल्कि रोजमर्रा के डिजिटल भुगतान भी बिना रुकावट जारी रहेंगे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button