RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

जशपुर में सर्दी का सितम: पारा 7 डिग्री, कोहरे से हाईवे पर मुश्किल

Ro no 03

जशपुर। जशपुर जिले में ठंड ने अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। शीतलहर और घने कोहरे के चलते सुबह से ही पूरा इलाका धुंध की चपेट में रहा, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। दृश्यता इतनी कम रही कि कई स्थानों पर कुछ कदम आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया।

कोहरे की चादर में लिपटा NH-43, रेंगते दिखे वाहन

कटनी–गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-43) पर घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई। सुबह के समय हाईवे पर गाड़ियां लाइट जलाकर बेहद सतर्कता से चलती नजर आईं। अचानक सामने से आने वाले वाहनों और मोड़ों पर दृश्यता कम होने से दुर्घटना का खतरा बना रहा।

ग्रामीण अंचलों में ठंड का ज्यादा असर

जिले के ग्रामीण इलाकों में ठंड का प्रकोप ज्यादा महसूस किया जा रहा है। सुबह और शाम के समय लोग अलाव के सहारे ठंड से बचाव करते दिखाई दिए। खेतों और खुले स्थानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए काम करना मुश्किल हो गया है। बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल रही।

सन्ना और पंडरापाठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री

सन्ना और पंडरापाठ जैसे इलाकों में तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अत्यधिक ठंड के कारण कुछ स्थानों पर ओस जमने से बर्फ जैसी परत दिखाई दी, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है।

बच्चे, बुजुर्ग और मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित

तेज ठंड का असर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। सुबह जल्दी निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई लोग घरों से निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं।

अभी और बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और तेज हो सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुबह-शाम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें, कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button