दल से बिछड़े हाथी का आतंक जारी, हाथी ने किसान के घर को तोड़ा घर में रखे अनाज को किया चट

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में दल से बिछड़े एक जंगली हाथी का आतंक लगातार जारी है। हाथी ने ग्राम कोटराही में जमकर उत्पात मचाते हुए एक किसान के घर को तोड़ दिया। घर में रखे अनाज को हाथी ने खा लिया, वहीं घरेलू सामान को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह जंगली हाथी पिछले एक महीने से अधिक समय से क्षेत्र में घूम रहा है और लगातार फसलों, मकानों और ग्रामीण संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथी की गतिविधियों के कारण ग्रामीण रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
वन विभाग की टीम हाथी की निगरानी कर रही है, लेकिन अब तक हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा नहीं जा सका है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।
फिलहाल ग्राम कोटराही सहित आसपास के इलाकों में हाथी के आतंक से लोग सहमे हुए हैं और सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।



