RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

भाटापारा में 50 लाख की जमीन ठगी का भंडाफोड़, फर्जी दस्तावेज बनाकर सौदा करने वाले 3 और आरोपी गिरफ्तार

Ro no 03

भाटापारा | भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में जमीन बिक्री के नाम पर 50 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फर्जी दस्तावेज और कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर जमीन का सौदा करने वाले गिरोह के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस जेल भेज चुकी है।

प्रार्थी राधेश्याम आर्य, निवासी संतकंवर राम वार्ड, भाटापारा ने थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने ग्राम सांकरा में अच्छी बिकाऊ जमीन होने का झांसा देकर भाटापारा में बैठक की। आरोपियों ने जमीन का नक्शा दिखाते हुए 68 लाख रुपये प्रति एकड़ के भाव से सौदा तय कराया और इकरारनामा निष्पादित कर बयाना के तौर पर 50 लाख रुपये ले लिए।

बाद में 10-11 मार्च 2025 को जब प्रार्थी ने स्वयं जानकारी जुटाई, तो पता चला कि उक्त जमीन का कोई वास्तविक सौदा हुआ ही नहीं था। आरोपियों ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से ठगी को अंजाम दिया और रकम हड़प ली।
मामले में थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 377/2025 धारा 340(2), 318(2), 319(2), 3(5), 336(2), 338, 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पूर्व में पुलिस द्वारा आरोपी लक्ष्मण चौहान को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि अन्य आरोपी फरार थे। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस ने सघन जांच करते हुए फरार आरोपियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर ठगी की साजिश रची थी। पुलिस ने आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी

जनार्दन नेताम (34 वर्ष)
निवासी – ग्राम झरगांव, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद
वर्तमान पता – फ्लैट नंबर 43, एस.एस. प्लाजा, जैनम विहार कॉलोनी के सामने, लालपुर, रायपुर

रमन लाल नादिया (42 वर्ष)
निवासी – श्रीराम नगर, चंगोराभाठा, थाना डीडी नगर, जिला रायपुर

सुनील अग्रवाल (49 वर्ष)
निवासी – नांदघाट, थाना नांदघाट, जिला बेमेतरा

पुलिस द्वारा मामले में अन्य कड़ियों की भी जांच जारी है और ठगी से जुड़े और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button