शाही अंदाज़ में नए साल की शुरुआत: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रिसोर्ट पार्टी में बताया देश और दुनिया के लिए अपना संकल्प

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने प्रतिष्ठित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में भव्य न्यू ईयर पार्टी आयोजित कर नए साल का स्वागत किया। इस हाई-प्रोफाइल समारोह में राजनीति, कारोबार और प्रशासन से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर, उद्योगपति फिल रफिन, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, पूर्व न्यूयॉर्क मेयर रूडी गिउलिआनी, गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम, एरिक और लारा ट्रंप, अमीराती कारोबारी हुसैन सजवानी और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो शामिल हुए।
पार्टी के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने मेहमानों को संबोधित करते हुए नए साल के लिए अपने संकल्प का खुलासा किया। जब उनसे 2026 के लक्ष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संक्षिप्त लेकिन भावुक जवाब दिया— “शांति, धरती पर शांति।” हालांकि इस मौके पर उन्होंने वेनेजुएला या यूक्रेन से जुड़े संवेदनशील सवालों पर प्रतिक्रिया देने से परहेज किया।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने मेहमानों का स्वागत भव्य ब्लैक कारपेट पर किया, जिस पर सुनहरे अक्षरों में “हैप्पी न्यू ईयर मार-ए-लागो” अंकित था।
अपने संबोधन में ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा करते हुए कहा कि अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर पर निवेश आ रहा है। उन्होंने टैरिफ से हुई कमाई का जिक्र करते हुए कहा कि इससे देश की सैन्य क्षमताओं को और मजबूती मिली है। ट्रंप ने कहा, “अमेरिका फिर से मजबूत बनकर उभरा है और यह बदलाव उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से हो रहा है।”
इस दौरान उन्होंने कथित आर्थिक अनियमितताओं का भी जिक्र किया और कहा कि जांच एजेंसियां अरबों डॉलर के नुकसान की पड़ताल कर रही हैं। ट्रंप ने इसे एक बड़े घोटाले का हिस्सा बताते हुए कहा कि सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है।
कार्यक्रम का एक खास आकर्षण तब देखने को मिला जब राष्ट्रपति ट्रंप ने कलाकार वैनेसा होराबुएना को मंच पर आमंत्रित किया। उन्होंने कलाकार की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें दुनिया की बेहतरीन कलाकारों में से एक बताया। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान होराबुएना ने संगीत की धुनों पर कैनवास पर यीशु मसीह की पेंटिंग बनाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
पेंटिंग पूरी होने के बाद ट्रंप ने उसकी नीलामी की घोषणा की और बताया कि इससे मिलने वाली राशि सेंट जूड और स्थानीय शेरिफ विभाग के लिए दान की जाएगी। नीलामी की शुरुआत एक लाख डॉलर से हुई और अंततः राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ यह कलाकृति 2.75 मिलियन डॉलर में बिकी।
भव्य आयोजन, राजनीतिक संदेश और कला के अनोखे संगम के साथ मार-ए-लागो की यह न्यू ईयर पार्टी चर्चा का केंद्र बन गई।



