छत्तीसगढ़
लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित

बलरामपुर : बलरामपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने फसल गिरदावरी में गंभीर लापरवाही के मामले में पटवारी विवेक शुभम वैभव के खिलाफ यह कार्रवाई की।
प्रशासनिक जांच के दौरान यह सामने आया कि संबंधित पटवारी ने फसल गिरदावरी के कार्य में नियमों का पालन नहीं किया और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती। जांच रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में किसी भी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों से जुड़े मामलों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




