RO.NO. 01
व्यापार

मोबाइल यूजर्स को झटका: 2026 में 15% तक महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन

Ro no 03

नई दिल्ली: नए साल में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। 2026 की शुरुआत के साथ ही मोबाइल फोन की कीमतों में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। मोबाइल रिटेल सेक्टर से जुड़े संगठनों का दावा है कि अगले साल स्मार्टफोन पहले से 10 से 15 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं, जिससे आम ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

कीमत बढ़ने के पीछे क्या हैं वजहें?
इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों के मुताबिक, स्मार्टफोन निर्माण में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी पार्ट्स की लागत तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने आयात लागत को और महंगा कर दिया है। साल 2025 में ही मोबाइल कंपनियां कीमतों में आंशिक बढ़ोतरी कर चुकी हैं, और अब 2026 में यह दबाव पूरी तरह ग्राहकों तक पहुंच सकता है।

कंपनियों ने बदली अपनी रणनीति
बढ़ती लागत से निपटने के लिए कई बड़ी कंपनियों ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमतों में चुपचाप बदलाव शुरू कर दिया है। कुछ ब्रांड्स ने जहां सीधे कीमतें बढ़ाई हैं, वहीं कई कंपनियों ने बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस जैसी सुविधाएं कम या बंद कर दी हैं। इसका मतलब है कि फोन भले ही पुराने दाम पर दिखे, लेकिन खरीदारी पहले से ज्यादा महंगी पड़ रही है।

रिटेल बाजार पर साफ असर
मोबाइल की बढ़ती कीमतों का असर दुकानों पर भी नजर आ रहा है। त्योहारी सीजन के बाद से ही बाजार में ग्राहकों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। रिटेलर्स का कहना है कि महंगे होते स्मार्टफोन के चलते लोग खरीदारी टाल रहे हैं, जिससे बिक्री पर सीधा असर पड़ा है और छोटे दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

क्या करें ग्राहक?
टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहा है, तो कीमतों में संभावित बढ़ोतरी से पहले खरीद लेना बेहतर विकल्प हो सकता है। 2026 में नए दाम लागू होने के बाद वही फोन ज्यादा महंगा मिल सकता है।

कुल मिलाकर, आने वाला साल स्मार्टफोन बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, जहां बढ़ती लागत का भार सीधे उपभोक्ताओं को उठाना पड़ सकता है।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button