
भाटापारा। भाटापारा क्षेत्र में चरमराई पुलिस व्यवस्था का फायदा असामाजिक तत्व लगातार उठा रहे हैं। ताजा मामला भाटापारा के समीप ग्राम सेमरिया (ब) का है, जहां पंथी कार्यक्रम देखने गए 22 वर्षीय युवक की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी।मृतक की पहचान परमेश्वर यदु (22 वर्ष) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि परमेश्वर पंथी कार्यक्रम देखने के लिए गया था, इसी दौरान किसी अज्ञात कारण से उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि असामाजिक तत्वों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले ग्राम सुहेला में भी दुर्गा उत्सव कार्यक्रम देखने गए एक युवक की इसी तरह हत्या कर दी गई थी, जिसका मामला अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से आम जनता में भय व्याप्त है और पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार खराब में तीन लोगों को चाकू मारा गया है जिसमें एक युवक परमेश्वर यदु की घटना इस्थल में मौत हो गई हैं दो युवक को इलाज के लिए रिफर किया गया है



