RO.NO. 01
राज्य

गुजरात से आत्मनिर्भरता की नई शुरुआत, आदिवासी महिलाओं के रोजगार केंद्र का उद्घाटन

Ro no 03

वलसाड (गुजरात)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ किया। उन्होंने श्रीमद राजचंद्र सर्वमंगल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वूमेन का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और सेवा कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं की आजीविका, कौशल विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मिशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज में स्थायी बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

मिशन के तहत महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर और स्वरोजगार से जोड़ने की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में गरीबी और बेरोजगारी को कम करने में मदद मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान मिशन पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।

श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर की ओर से बताया गया कि यह 11 एकड़ में विकसित अत्याधुनिक एकीकृत परिसर है, जो ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग को एक साथ प्रदान करता है। यह केंद्र महिलाओं के लिए गरिमा, आत्मनिर्भरता और स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने वाला एक परिवर्तनकारी मॉडल माना जा रहा है।

उद्घाटन समारोह के दौरान राजनाथ सिंह ने पूज्य गुरुदेव श्री राकेशजी की उपस्थिति में श्रीमद राजचंद्रजी को नमन किया और उनकी मानवतावादी शिक्षाओं को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद राजचंद्रजी के सार्वभौमिक भाईचारे और करुणा के संदेश आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।

यह केंद्र न केवल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा, बल्कि सामाजिक जागरूकता और आत्मसम्मान को भी नई मजबूती प्रदान करेगा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button