CRPF और पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात, कश्मीर हाईवे पर IED मिलने से मचा हड़कंप

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक संभावित आतंकी हमले को समय रहते विफल कर दिया गया। शनिवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में श्रीनगर–बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध विस्फोटक मिलने की सूचना से सुरक्षा एजेंसियों में अलर्ट जारी हो गया। हाइगाम क्षेत्र के पास सड़क किनारे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) पाए जाने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई।
जानकारी मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। सुरक्षा कारणों से हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया, जबकि वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। विशेषज्ञ टीम ने सावधानीपूर्वक IED की जांच की और तय सुरक्षा मानकों के तहत उसे निष्क्रिय कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान कुछ समय तक इलाके में तनाव का माहौल रहा, लेकिन किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक विस्फोटक को किसने और किस उद्देश्य से वहां रखा, इसका पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके।



