मस्जिद के बाहर विवाद से बिगड़े हालात, पुलिस पर पथराव

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है। चौमूं क्षेत्र में एक मस्जिद के बाहर रखे गए पत्थरों को हटाने के दौरान विवाद भड़क गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गया। स्थिति बिगड़ने पर कुछ लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड के पास स्थित मस्जिद के बाहर पड़े पत्थरों को हटाने की प्रक्रिया आपसी सहमति के बाद शुरू की गई थी। लेकिन इसी दौरान अचानक विरोध शुरू हो गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। देखते ही देखते माहौल उग्र हो गया और पुलिस पर पत्थरों के साथ बोतलें भी फेंकी गईं।
पुलिस ने किया बल प्रयोग
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। कड़ी कार्रवाई के बाद हालात पर काबू पाया गया। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद
तनाव को देखते हुए प्रशासन ने चौमूं इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोका जा सके।
आरोपियों की तलाश जारी
घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।



