
रांची। घरेलू क्रिकेट के मंच पर विजय हजारे ट्रॉफी 2025 (VHT) का एक मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। रांची में खेले गए बिहार और अरुणाचल प्रदेश के मैच में बल्लेबाजों ने ऐसा तूफान मचाया कि भारतीय ही नहीं, पूरे विश्व क्रिकेट के कई पुराने रिकॉर्ड धराशायी हो गए।
इस मुकाबले में बिहार की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बना डाले। यह आंकड़ा लिस्ट-ए क्रिकेट का अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2022 में तमिलनाडु के 506 रनों के नाम था। खास बात यह रही कि VHT के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 550 रन का आंकड़ा पार किया।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
इस ऐतिहासिक पारी का सबसे चमकता सितारा रहे महज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी। उन्होंने 14 साल 272 दिन की उम्र में शतक जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा किया और 59 गेंदों में 150 रन बनाकर सबसे तेज 150 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो पहले एबी डिविलियर्स के नाम था।
कप्तान सकीबुल गनी का भी विस्फोट
बिहार की ऐतिहासिक पारी में सिर्फ वैभव ही नहीं, बल्कि कप्तान सकीबुल गनी ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 32 गेंदों में शतक लगाकर किसी भारतीय का सबसे तेज लिस्ट-ए शतक बनाया और कुल 128 रन ठोके। इसके अलावा आयुष लोहारुका ने भी शानदार 116 रनों की पारी खेली।
क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ मुकाबला
बिहार की इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने VHT 2025 को यादगार बना दिया। रनों की इस ऐतिहासिक बारिश ने यह साबित कर दिया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यह मुकाबला आने वाले वर्षों तक विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड मैचों में गिना जाएगा।



