कटघोरा में BJP नेता अक्षय गर्ग हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, 8 घंटे में पुलिस ने दबोचे 4 आरोपी

कोरबा | कटघोरा में भाजपा नेता अक्षय गर्ग की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए महज़ 8 घंटे के भीतर पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। इस जघन्य हत्याकांड में कुल चार आरोपी शामिल पाए गए हैं, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के अनुसार इस वारदात का मुख्य साजिशकर्ता मुस्ताक अहमद है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक रंजिश थी। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के तहत अक्षय गर्ग पर हमला किया और 8 से 10 बार प्राणघातक वार कर उनकी हत्या कर दी। वारदात में प्रयुक्त कार, कुल्हाड़ी और चाकू को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से हमला किया, जबकि मुस्ताक अहमद ने चाकू से वार किए। अन्य आरोपियों में गुलशन दास और एक नाबालिग शामिल है। इस अंधे हत्याकांड को सुलझाने में आईजी और एसपी के मार्गदर्शन में कटघोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित और सटीक कार्रवाई की।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने स्वयं प्रेस को संबोधित कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



